Azamgarh

Feb 23 2023, 16:18

पीड़ित को नहीं मिला सरकारी योजना का लाभ, अधिकारियों के यहां लगा रहे चक्कर


आजमगढ़। मेहनगर तहसील के गंजोर गांव में लगभग कई लोग है जो पात्र है जिन्हें सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल सका। बता दें की भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता कमलेश वर्मा की हत्या कर दी गई थी जो ठेले पर सब्जी बेचने का काम करते थे जिससे वे अपने परिवार का भरण पोषण करते थे हत्या के बाद जैसे उनके परिवार पर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा।

भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी इनके परिवार को सरकारी योजना का लाभ दिलाने के लिए अधिकारियों को सूचित किया लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा। इस प्रकार से पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजना का लाभ न मिलने पर पीड़ित परिवार के लोग तहसील, ब्लाक, एसडीएम के यहां चक्कर लगाते हैं।

भारत सरकार की योजना के तहत लगभग सभी को योजना का लाभ मिलना चाहिए लेकिन इस पात्र व्यक्ति को आवास न मिलने का यह संकेत बता रहा है कि ऐसे अधिकारी जो पात्र व्यक्तियों को आवास न मिलने की जांच नही कर पा रहे तो क्या पीड़िता इसी प्रकार अधिकारियों से गुहार लगाती रहेंगी।

Azamgarh

Feb 23 2023, 16:17

पुलिस मुठभेड़ में पचीस हजार का इनामी गो तस्कर घायल


आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मुड़ियार में पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी अंतर्जनपदीय गो तस्कर घायल हो गया। पुलिस ने घायल गो तस्कर को फूलपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। बदमाश के पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस और एक स्कार्पियों बरामद किया गया।

बता दें कि कोतवाली फूलपुर के नियाउज गांव निवासी 30 वर्षीय वाकिफ पुत्र कलाम काफी वर्षों से गौ तस्करी में वांछित था, वांछित गौ तस्कर पर 25 हजार का इनाम था। बदमाश के ऊपर विभिन्न जनपदों में डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे में वह वांछित हैं। काफी दिनों से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर कोतवाल अनिल सिंह अपने हमराही सिपाहियों संग इसी कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा मुड़ीयार में आम की बाग के पास वाहन चेकिंग करने लगे और 25 हजरिया इनामी बदमाश वाकिफ पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस द्वारा पीछा करने पर फायर करने लगा।

पुलिस की जबाबी कारवाई में गौतस्कर के पैर में गोली लग गयी। पुलिस ने गौतस्कर को गिरफ्तार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर में भर्ती करा दिया गया। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों के द्वारा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।फूलपुर क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार वर्मा का कहना है कि अंतर्जनपदीय गौतस्कर बदमाश की काफी दिनों से पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी, बदमाश के ऊपर डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे है। घायल गौतस्कर के ऊपर 25 हजार का इनाम था।बदमाश के पास से एक स्कार्पियों, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और 3 खोखा कारतूस बरामद किया गया ।

Azamgarh

Feb 23 2023, 13:31

पुलिस मुठभेड़ में 25000 हजार के दो शातिर इनामी घायल


आजमगढ़। जिले के सिधारी व कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25000 के दो शातिर इनामी घायल हो गए दोनों घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

बता दे प्रनि कोतवाली शशीचन्द्र चौधरी मय फोर्स हाफिजपुर चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी कि तभी थानाध्यक्ष सिधारी रुपेश कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि बैठोली तिराहे की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो बदमाश आ रहे है पुलिस को देख बदमाशों द्वारा सीधे फायर करते हुये हाफिजपुर की तरफ भागें।

जिसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को दी गई कि बद्दोपुर के पास आ रहे मोटरसाइकिल सवार पुलिस की गाड़ी देखकर यू टर्न लेकर मोटरसाइकिल से भागने लगे कि उधर से आ रहे सिधारी थानाध्यक्ष की गाड़ी को देखकर पुनः मुड़कर अपनी दाहिने पगडंडी रास्ता पकड कर भागना चाहे कि वहीं पगड्डी रास्ता पर मोटरसाइकिल से अनियन्त्रित होकर गिर गये।

मौके पर दोनो बदमाशों द्वारा पुलिस वालों पर जान मारने की नियत से फायरिग किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ नियंत्रित फायरिंक किये जिससे दोनों अभियुक्तगण पैर में गोली लगने से घायल हो गये, जिन्हें हिरासत में लेकर नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम मो. अकील उर्फ आकिब उर्फ आसिफ पुत्र निजामुद्दीन उर्फ भरतुल निवासी नत्थुपुर नटबस्ती थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 28 वर्ष बताया जो 25000 रूपये का इनामिया बदमाश है।

दूसरे ने अपना नाम शकील उर्फ भीमा पुत्र मुमताज निवासी नत्थुपुर नटबस्ती थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 29 वर्ष बताया। दोनों को जीवन रक्षा इलाज जिला सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि घायल बदमाशों के ऊपर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Azamgarh

Feb 23 2023, 13:24

खजुरा ग्राम सभा में लगा पंडित दिन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर


आजमगढ़। पल्हना विकासखंड के अंतर्गत आज ग्राम सभा खजुरा में आरोग्य पशु मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रेमा यादव ने गौ पूजन के बाद कार्यक्रम की शुरुवात की तथा ब्लॉक से आए हुए पशु डॉक्टरो ने पशुओं से संबंधित रोग और उपचार के बारे में बताया।

सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी और पशुओं को कीट नाशक दवाएं कैल्शियम और खनिज तत्व से संबंधित युक्त पाउडर वितरित किया गया ।मुख्य अतिथि के रूप में शिव पूजन यादव पूर्व प्रधान रहे।

इस मौके पर डॉक्टर संजय सिंह डॉक्टर ईश्वरी नारायन यादव, फार्मासिस्ट उमा, एलयू विनीत, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाष राम, ज्ञानेंद्र , लालबहादुर सिंह, अंतू राजभर, लालचंद यादव, हिन्दू युवा वाहिनी के निर्वतमान जिला संगठन मंत्री अमित सिंह तथा समस्त ग्राम वासी उपस्थिति रहे।

Azamgarh

Feb 22 2023, 13:32

प्राथमिकी वापस लेने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन


आजमगढ़। लालगंज पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा अधिवक्ताओं के विरुद्ध दर्ज कराए गए प्राथमिकी को वापस लेने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। तहसील बार एशोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने फर्जी व मनगढंत प्राथमिकी को वापस लेने की मांग का नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर में चक्रमण किया ।

अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता हामिद अली ने कहा कि सोमवार को अधिवक्ताओ का एक प्रतिनिधिमंडल बार कौन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन व सदस्यों से मिलकर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। चेयरमैन ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि बार कौन्सिल लालगंज के अधिवक्ताओं के साथ है यदि फर्जी व मनगढंत मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।

चक्रमण करने वालों में धर्मदेव सिंह, विंध्यवासिनी राय,रामसेवक यादव ,चन्द्रमोहन यादव ,अभय चौहान ,इरसाद अहमद ,धर्मेश पाठक ,मंगल प्रजापति, आत्मा राम,बसंत यादव ,तेजबहादुर मौर्या, पंकज सोनकर ,लल्ले मिश्रा, देवेन्द्र नाथ पाण्डेय ,जितेन्द्र सिंह ,प्रियंका राव,देवजी आनन्द ,रामविजय सिंह ,सुधीर कुमार श्रीवास्तव ,सूर्यमणि यादव,इन्द्रभानु चौबे ,संदीप सिंह,अनूप यादव ,मंतराज सहित काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।

Azamgarh

Feb 22 2023, 13:31

होली के आगामी त्यौहार को देखते हुए पीस कमेटी की हुई बैठक


आजमगढ़। तरवां थाना प्रांगण में होली के आगामी त्यौहार को देखते हुए थानाध्यक्ष बसंत लाल की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई। क्षेत्र से तमाम संभ्रांत सम्मानित ग्राम प्रधान सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील किया कि आने वाले त्योहारों को शांतिपूर्वक एवं सौहार्द के साथ मनाएं।

थानाध्यक्ष ने बताया कि त्योहार में खलल डालने वालों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए एवं त्यौहार को देखते हुए जगह-जगह पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की जाएगी। थानाध्यक्ष बसंत लाल ने एक-एक ग्राम प्रधान से बात किया और बताया कि ग्राम सभा में कहीं भी किसी प्रकार से कोई समस्या आती है तो सीधा उनसे संपर्क करें। उन्होंने यह भी बताया कि युवा वर्ग भी समझदारी से रहे एवं उनके अभिभावकों से अपील किया कि अपने बच्चों को भी समझाएं जिससे उनका किसी प्रकार से भविष्य ना खराब होने पाए।

Azamgarh

Feb 22 2023, 10:44

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत


आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के बरौली गांव के पास गन्ना लदी ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

बाजार से सामान लेकर जा रहा था घर

आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के शम्भुपुर गांव निवासी 25 वर्षीय फूलपुर बाजार घरेलू सामान लेने के लिए आया था और सामान लेकर वह वापस घर जा रहा था कि तभी बरौली गांव के पास गन्ने से लदी ट्रक की चपेट मे आ गया। इस हादसे में इरशाद की मौके पर ही मौत हो गई। उधर घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। मृतक चार भाइयों में तीसरे नम्बर था। घर पर रहकर युवक खेती बारी करता था।

ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश जारी

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फूलपुर कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।

Azamgarh

Feb 19 2023, 10:30

दुर्वासा धाम में 51 कन्याओं की पूजन के बाद निकाली गई शिव बारात

आज़मगढ़। फूलपुर क्षेत्र के पौराणिक स्थल दुर्वासा धाम और फूलपुर नगर में महाशिवरात्रि के अवसर देवो के देव महादेव की बारात निकाली गई। इस दौरान हर हर महादेव के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा । पौराणिक स्थल ऋषि दुर्वाषा धाम के तपोस्थली पर 51 कन्याओं का आचार्यों के द्वारा विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया।

 पूजन के बाद शाम छह बजे शिव बारात निकाली गई। बारात में 51 कन्याओं के साथ शिव बारात तमसा के संगम पर स्थित शिव के प्राचीन मंदिर पर पहुंची। जहां आचार्यों के द्वारा शिव के गर्भ गृह के बाहर विधिवत जलाभिषेक किया गया। इस बीच कन्याओं से आशीर्वाद लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ लगी रही। 

इस मौके पर श्री श्री 108 हरिप्रसाद दास, हाकिम बाबा, गोस्वामी समाज के अध्यक्ष प्रेमचंद गिरी, संजय सिंह, अशोक पाण्डेय, अरविंद पांडेय, पूर्व प्रधान रामकेवल तिवारी, बलराम तिवारी आदि लोग रहे। सुरक्षा व्यवस्था में फूलपुर कोतवाली के कोतवाल अनिल सिंह सहित महिला और पुरुष पुलिस बल तैनात रहे।

Azamgarh

Feb 18 2023, 17:03

*सफाईकर्मी के निलंबन के विरोध मे प्रदर्शन, लोगों ने की आदेश वापस लेने की मांग*


आज़मगढ़- फूलपुर विकासखंड क्षेत्र के शेखवलिया मटियार के ग्रामीणों ने सफाईकर्मी के निलंबन का विरोध जताया है।शनिवार बड़ी संख्या में ग्रामीण पंचायत भवन के पास जमाकर गांव में तैनात सफाई कर्मी कमलेश यादव के निलंबन का विरोध जताया और प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने मांग की है कि गांव के निलंबित सफाई कर्मी कमलेश यादव का निलंबन वापस लिया जाए, जबकि सफाईकर्मी कमलेश यादव प्रतिदिन गांव में आते हैं और साफ सफाई का कार्य करते थे। वही सफाई कर्मी ने सेकेट्री पर पैसा मांगने का आरोप लगाया है ।

लोगों का आरोप है कि उच्चाधिकारियों द्वारा बिना जांच के इन्हें निलंबित कर दिया गया है, जो सरासर गलत है। इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुभाष चौहान ने बताया कि सफाई कर्मी गांव में प्रतिदिन आते हैं, और कभी भी ग्रामीणों द्वारा सफ़ाई कर्मी की शिकायत नही किया गया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि इस प्रकरण की गांव में ग्रामीणों के समक्ष अधिकारी नामित कर जांच करा कर निलंबित सफाईकर्मी की गांव में पुनः बहाली की जाए।

वहीं सफाई कर्मी कमलेश यादव का कहना है कि मैं प्रतिदिन गांव में आता हूं और रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज करवाता हूं, मेरे अनुपस्थित होने की सूचना गलत है। मुझसे गांव के ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा पैसे की मांग की जाती थी, मैंने पैसा देने से इंकार कर दिया। इसीलिए मुझे साजिशन निलंबित करवाया गया है।

ग्राम पंचायत अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि चाहे जो आरोप लगाए, प्रकरण के जांच के लिए उच्चाधिकारियों द्वारा नामित टीम द्वारा जांच की जाएगी। जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Azamgarh

Feb 18 2023, 11:20

आयुष्मान स्वास्थ्य मेले का उप जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ


आज़मगढ़। फूलपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाइफ लाइन हॉस्पिटल द्वारा आयुष्मान स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान मरीजों को निःशुल्क जांच और दवा का वितरण किया गया। 15 मरीजों को इलाज के लाइफ लाइन अस्पताल आज़मगढ़ के लिए रेफर किया गया, जहां मरीजों का निःशुल्क इलाज किया जाएगा।

आयुष्मान स्वास्थ्य मेला के उदघाटन उप जिलाधिकारी फूलपुर नरेंद्र कुमार गंगवार एवं चिकित्सा अधीक्षक फूलपुर डीएस यादव के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। उपजिलाधिकारी नरेंद्र कुमार गंगवार ने बताया कि आयुष्मान मेला के माध्यम से गंभीर बीमारियों का पता लगाकर लोगों का निःशुल्क इलाज करना है। सरकार के द्वारा गरीब परिवारों को निःशुल्क इलाज के लिए अनेक योजनाएं चलायी जा रही है।

उन योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाकर लाभ दिलाना सरकार का लक्ष्य है। डॉ. डीएस यादव ने कहा कि 15 गरीब परिवार के गंभीर बीमारी के निःशुल्क इलाज के लिए लाइफ लाइन अस्पताल के लिए रेफर किया गया है और 15 नए आयुष्मान कार्ड भी बनाया गये है। 350 मरीजों का निःशुल्क जांच और दवा का वितरण किया गया हैं।